-
Advertisement
कंगना की ‘इमरजेंसी’ को लेकर पंजाब में बवाल, सिनेमाघरों के बाहर SGPC का प्रदर्शन
Kangana Ranaut: हिमाचल से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म “इमरजेंसी” आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बीच फिल्म को लेकर पंजाब ( Punjab)में जोरदार विरोध हो रहा है। सुबह-सुबह एसजीपीसी (SGPC) के अधिकारी व कर्मचारी फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग रोकने के लिए अमृतसर में पीवीआर( PVR) के बाहर पहुंच गए। फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ एसजीपीसी की अगुवाई में बस स्टैंड स्थित पीवीआर सिनेमा के समक्ष प्रदर्शन शुरू हो गया है। फिलहाल पीवीआर सिनेमा के मालिकों ने प्रदर्शन को देखते हुए आज फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। एसजीपीसी नेता प्रताप सिंह ने दोहराया है कि अगर फिल्म पर रोक ना लगाई गई और प्रदेश का माहौल खराब हुआ, तो इसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।
As expected, protests against the screening of Kangana Ranaut's film in Patiala.#Punjab #Emergency pic.twitter.com/PT1hGZ893h
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) January 17, 2025
सीएम भगवंत मान को लिखा था पत्र
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार इस फिल्म को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann)को एक पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में मांग की थी कि इमरजेंसी को पंजाब में बैन किया जाए। धामी ने कहा था कि फिल्म में 1975 के आपातकाल के दौरान सिख समुदाय और उनके संघर्ष को जिस तरीके से चित्रित किया गया है, वह ऐतिहासिक तथ्यों से मेल नहीं खाता और सिखों की छवि को गलत ढंग से प्रस्तुत करता है। जालंधर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता को मांगपत्र देकर फिल्म सिनेमा घरों में ना लगने के मांग की गई। जत्थेबंदियों ने कहा- अगर आज किसी भी थिएटर में यह मूवी लगती है तो उसकी जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और माल के मैनेजर होगी।