-
Advertisement
सचिन पायलट ने बीजेपी के अभेद्य दुर्ग कुटलैहड़ को जीतने का दिया मंत्र
ऊना। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक (Star Campaigner) प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं। मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कांग्रेस के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार किया और उन्होंने बीजेपी के अभेद्य दुर्ग को जीतने का मंत्र भी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। हालांकि इससे पहले कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारक सचिन पायलट हेलीपैड से लेकर जनसभा तक करीब 11 किलोमीटर तक खुद गाड़ी ड्राइव करके पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, जिला अध्यक्ष रणजीत राणा और पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में गृह मंत्री के निशाने पर रही कांग्रेस, बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा
जनसभा स्थल पर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। जनसभा के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेताओं की एकजुटता पर जमकर प्रशंसा की और उन्हें जीत का मंत्र देते हुए इसी एकजुटता से बीजेपी के अभेद्य दुर्ग को जीतने का भी आह्वान किया। संबोधन के दौरान पायलट ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकारों पर ताबड़तोड़ हमला (Attack) करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने का वायदा करके सत्ता में आई बीजेपी ने सत्ता प्राप्ति के बाद उन सभी वायदों को एकदम भुला दिया। अब यदि जनता बीजेपी से महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कुछ सवाल पूछती है तो बीजेपी की तरफ से मंदिर, मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान के राग अलाप कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।