-
Advertisement
12 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर को नमस्ते करेगी हिमाचल की जनता: सचिन पायलट
बद्दी । दून विधानसभा क्षेत्र के तहत बद्दी में की कांग्रेस (Congress) द्वारा आयोजित जनसभा में सचिन पायलट (Sachin Pilot) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र की जनता को किया संबोधित जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पांच साल तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में और आठ साल तक पूरे देश में जनता को परेशान किया है। उन्होंने जनसभाओं में पीएम नरेंद्र (PM Narendra Modi) मोदी बोल रहे हैं कि उम्मीदवार मत देखो केवल कमल के फूल पर मोहर लगाओ।
यह भी पढ़ें- माफिया को संरक्षण देती है कांग्रेस, प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी जरूरी योगी
उन्होंने कहा कि पीएम शायद यह भूल गए हैं कि लोग उम्मीदवार परख कर ही मोहर लगाएंगे, किसी के बहकावे में आकर नहीं। उन्होंने कहा भले की हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को सीएम बनाया गया था, मगर सरकार पीएम मोदी और जेपी नड्डा ही चला रहे थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 12 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur)को नमस्ते बोल दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने कभी महंगाई पर नहीं बोला। जबकि लोग उनसे पूछ रहे हैं कि देश में इतनी महंगाई क्यों बढ़ी हुई है। भारत में भूखमरी क्यों फैली इस पर पीएम नहीं बोलेंगे। बस हिंदू, मुस्लिम, मस्जिदों में ही अंतर करते हैं। बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं। मगर इन रैलियों ने पिछले पांच वर्षों में किए गए वादों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इनको जनता 12 नवंबर को जवाब देगी। बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की राजनीति कर रही है। जुमलो से देश नहीं चलेगा।