-
Advertisement
सचिन तेंदुलकर का चौंकाने वाला कदम,पैसे को यहां किया इन्वेस्ट-आप भी होंगे हैरान
क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जलवा आज भी बरकरार है। सचिन तेंदुलकर ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। सचिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी चर्चा में बने रहते हैं। अबकी बार तेंदुलकर ने इंवेस्टमेंट कर सभी को चौंका दिया है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने एक इंजीनियरिंग कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है और बड़ा निवेश किया है।
स्वच्छ ऊर्जा वाली कंपनी में ली हिस्सेदारी
सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण विनिर्माताओं के लिए इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी समाधान (Technology Solutions to Equipment Manufacturers) मुहैया कराने वाली कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस कंपनी का नाम आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) है और सचिन तेंदुलकर ने इसमें रणनीतिक निवेश के साथ अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार (Rakesh Chopdar) ने कहा है कि एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर के आने से हम सभी खासे रोमांचित हैं और यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है।
आजाद इंजीनियरिंग में किया है निवेश
आजाद इंजीनियरिंग की तरफ से बताया गया है कि सचिन के इस निवेश (Sachin Investment) से कंपनी को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी। कंपनी ने यह नहीं बताया कि सचिन ने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है। इस निवेश के एवज में दिग्गज क्रिकेट हस्ती को कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े:IPL-2023:दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी पहुंचे धर्मशाला , सौरभ गांगुली व रिकी पोंटिंग भी आए