-
Advertisement
गजब का इत्तेफाक-अर्जुन तेंदुलकर ने डैड सचिन के 15 साल पुराने कारनामे को दोहराया
आईपीएल- 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ और इस मैच में इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि मैच महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी जगह मिली है। मैच के दौरान एक गजब का इत्तेफाक हुआ और वह यह कि 15 साल बाद अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए अपने पिता के कारनामे को दोहरा दिया। दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर ने जब आईपीएल डेब्यू में अपना पहला ओवर किया तो उन्होंने 5 रन दिए , ठीक ऐसा ही 15 साल पहले हुआ था जब सचिन ने भी अपने पहले ही ओवर में 5 रन दिए थे। पिता- पुत्र ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही कारनामा किया। इन दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि सचिन एक स्पिन और अर्जुन एक तेज गेंदबाज हैं।
What a fabulous coincidence! @sachin_rt#IIPL2023 #MIvKKR pic.twitter.com/uwRzESgM2P
— 100MB (@100MasterBlastr) April 16, 2023
इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में खेलने वाली वाली पिता-बेटे की जोड़ी बन गए है। सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू 14 मई साल 2008 में सीएसके के खिलाफ किया था। अब अर्जुन ने आईपीएल में डेब्यू किया है। अर्जुन तेंदुलकर को सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया। वह अपने पहले मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके, लेकिन वह बल्लेबाजों के लिए खौफ बनते दिखाई दिए। उन्होंने 2 ओवर करते हुए 8.50 की इकोनॉमी से 17 रन दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group