-
Advertisement
टूर्नामेंट खेलने थाईलैंड गईं Saina Nehwal कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में Quarantine
कोरोना ने बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में लिया है। कितनी ही सावधानी के बावजूद लोग इससे नहीं बचा पा रहे हैं। भारत के लिए बुरी खबर ये हैं कि देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में हैं, जहां अब उन्हें अस्पताल में ही क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) होने के बाद यह साइना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: कब तक फैलता रहेगा Corona और कितने समय तक इम्युनिटी देगी Vaccine, पढ़ें पूरी खबर
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके फैंस के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले से वह लंबे समय के बाद वापसी करने वाली थीं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब वह शायद ही इन टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले पाएंगी।
3rd COVID test here in bangkok 😢😢… The tournament starts tomorrow 👍👍 #bangkok #Thailandopen #tournament #badminton pic.twitter.com/Lc5c7YZkQa
— Saina Nehwal (@NSaina) January 11, 2021
इससे पहले साइना नेहवाल बैंकॉक (Bangkok) में होने वाले इन टूर्नामेंटों से पहले लगाए गए प्रतिबंधों पर खुश नही थीं। साइना ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए थे। साइना ने ट्रेनर और फिजियो से मिलने की इजाजत नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। साइना ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को पहले ही इससे अवगत करा देना चाहिए था कि उन्हें थाईलैंड में उनके स्पोर्ट स्टाफ से मिलने नहीं दिया जाएगा।