-
Advertisement
बच्चे की प्लानिंग में थे सलमान खान ! नहीं पूरा हो पाया सपना-वजह जान होंगे हैरान
एक्टर सलमान खान (Actor Salman Khan) ने बरसों पहले बच्चे की प्लानिंग (Planned a Child) की थी,लेकिन कानून बदल जाने से ऐसा संभव नहीं हो पाया। ये बात सलमान ने आप की अदालत (Aap Ki Adalat) में एक इंटरव्यू के दौरान कही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी करना चाहते हैं, तब उन्होंने कहा, जी हां, यह योजना तो है लेकिन यह बहू के लिए ना होकर एक बच्चे के लिए थी। लेकिन भारतीय कानून के अनुसार यह संभव नहीं है तो अब देखते हैं क्या हो सकता है।
सलमान को पसंद हैं बच्चे
सलमान को बच्चे काफी पसंद है। वह अक्सर उनके कार्यक्रमों में भी नजर आते हैं। इसी के चलते वह वह अक्सर अपने भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) के साथ भी समय बिताते नजर आते हैं। जब उन्हें बताया गया कि करण जौहर (Karan Johar) बिना शादी किए दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। इस पर सलमान ने कहा जी हां, मैं भी यही करने का प्रयास कर रहा था लेकिन तभी कानून बदल गया तो अब देखते हैं। मुझे बच्चे काफी पसंद है। मेरे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।
टाइगर 3 में आएंगे अब नजर
एक्टर सलमान की हाल ही में, फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हुई है। फिल्म को नेगेटिव रिव्यू भी मिले थे। क्रिटिक्स ने फिल्म को पसंद नहीं किया था। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और भूमिका चावला की भी अहम भूमिका है। अब सलमान फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में नजर आएंगे। यह फिल्म दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ की भी अहम भूमिका है।
यह भी पढ़े:भीड़ से घिरे सलमान, बॉडीगार्ड शेरा ने फैन को दिया धक्का,हो गए ट्रोल-Video