-
Advertisement
Budget Session: एक साल में हिमाचल में 25 दवा कंपनियों के सैंपल हुए फेल
शिमला। गत वर्ष 31 जनवरी 2021 तक हिमाचल (Himachal) में 25 दवा कंपनियों (Pharmaceutical Companies) द्वारा निर्मित दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर (FIR) की गई है। कुछ को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर स्टॉक वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं और जांच जारी है। कुछ कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए कुछ समय के लिए उत्पाद प्रोडक्शन पर रोक लगाई है। कुछ मामले संबंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी (Licensing Authority) को भेजे गए हैं। यह जानकारी किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी के पूछे प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान दी है।
यह भी पढ़ें: Budget Session:कर्ज लेने की लिमिट बढ़ाने पर सदन से विपक्ष का वॉकआउट
उन्होंने बताया कि एक मामला 15 फरवरी 2020 को दवा नियंत्रक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) द्वारा मैसेर्ज डिजीटल विजन प्राइवेट लिमिटेड स्थित कालाअंब जिला सिरमौर (Sirmaur) के कोल्ड बेस्ट सिरप नाम दवाई के सेवन से जम्मू-कश्मीर के रामनगर क्षेत्र में कुछ बच्चों की मृत्यु बारे ध्यान में लाया गया था। विभाग द्वारा उक्त फर्म के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के अतिरिक्त जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। डीएसपी मुख्यालय नाहन द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के अनुसार उक्त दवा के सेवन से जम्मू-कश्मीर के रामनगर क्षेत्र के कुल 11 बच्चों की मृत्यु बारे उल्लेख किया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इन बच्चों की मृत्यु कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप के सेवन से ही हुई है, क्योंकि किसी भी बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। उक्त दवा के नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कोलकाता को अंतिम निर्णायक रिपोर्ट के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी अपेक्षित है।