-
Advertisement
Himachal: सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के लिए 2.45 करोड़ मंजूर
शिमला। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2.45 करोड़ रुपये शहरी स्थानीय निकायों के 4,082 सफाई कर्मचारियों (Sanitary Workers) को प्रोत्साहन राशि के रूप में स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शहरी स्थानीय निकायों मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों जो घर-घर कूड़ा एकत्रित करने, गलियों/नालियों की सफाई व सैनिटाइजर (Sanitizer) के छिड़काव कार्य में लगे हुए हैं, को 2,000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि अप्रैल से जून तक तीन माह के लिए प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सीएम बोले- धर्मशाला में बनेगा होटल प्रबंधन संस्थान, 11.75 करोड़ रुपये होंगे खर्च
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर के शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान भारद्वाज ने सफाई कर्मियों को 2,000 रुपये प्रतिमाह कि प्रोत्साहन राशि का अनुरोध किया था, जिसे सीएम ने तुरंत स्वीकार किया। भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने प्रदेश की सभी शहरी स्थानीय निकायों में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते मृतकों के दाह-संस्कार/दफनाने, शवों के परिवहन एवं अस्थायी दाह-संस्कार सुविधा हेतू 1.55 करोड़ की राशि भी राज्य आपदा राहत कोष (State Disaster Relief Fund) से स्वीकृत की है। सरकार के उक्त निर्णय के अनुसार यह राशि सभी शहरी स्थानीय निकायों को वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमाचल सरकार ने 05 नगर निगमों-शिमला, धर्मशाला (Dharamshala), मंडी, पालमपुर व सोलन (Solan) में कुल 05 शव वाहनों को वास्तविक खर्च के आधार पर आगामी 2 माह (जून व जुलाई) तक लेने की स्वीकृति भी प्रदान की है, जिसका खर्च राज्य आपदा राहत कोष से वहन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group