-
Advertisement
हिमाचलः सफाई कर्मचारी बोले, नौकरी वापस दे दो या हमें मौत दे दो-देखें वीडियो
ज्वालामुखी। हमें नौकरी वापस दे दो या फिर जहर दे दो। ज्वालामुखी अस्पताल (Jwalamukhi Hospital) से निकाले गए सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम आफिस (SDM Office) के बाहर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारी काले झंडे लेकर पहुंचे थे। कर्मचारियों का कहना है कि उनके सात साथियों को नौकरी (JOB) से बाहर निकाल दिया है। यह सफाई कर्मचारी रोगी कल्याण समिति (RKS) के तहत रखे गए थे। निकाले गए सफाई कर्मचारियों (Sanitation workers) को कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके घर का खर्चा इसी नौकरी से चलता था। उन्हें पांच महीने से पगार भी नहीं मिली है। इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सरकार और स्थानीय विधायक (MLA) भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रोजगार छिन जाने से उनकी रोजी-रोटी पर बन आई है। अगर सरकार, विधायक और प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर सकते तो भूखे मरने से अच्छा है तो वे उन्हें जहर ही दे दे या फिर उनकी नौकरी को वापस लौट दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…