-
Advertisement
Saif के साथ काम करने को लेकर बोलीं Sara: उम्मीद है जल्द अब्बा के साथ काम करूंगी
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं। इन दिनों उनके पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होंगी। वहीं बीते दिनों सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के समय भी ऐसी चर्चा थी की इस फिल्म में सारा, सैफ की बेटी के किरदार में नजर आ सकती हैं। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका। जिसके बाद अब सारा अली खान ने अपने पिता के साथ काम करने के सावल पर जवाब दिया है।
https://www.instagram.com/p/B4Fr06tJXoa/?utm_source=ig_web_copy_link
‘पिता के साथ काम करना गर्व की बात होगी’
सारा अली खान ने लाइव चैट के दौरान कहा है कि उम्मीद है जल्द ही वह मौका आएगा जब वह अपने पिता के साथ काम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, जब भी एक अच्छा प्रोजेक्ट आएगा, अब्बा मेरे साथ काम करना चाहेंगे। निर्देशक भी हमें कॉस्ट करने के लिए तैयार होंगें, वास्तव में पिता के साथ काम करना गर्व की बात होगी।’ इस दौरान सारा ने अपने पिता सैफ की पिछली फिल्म जवानी जानेमन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म देखी थी। फिल्म में पिता काफी कूल, मजाकिया और कमाल के थे। अलाया ने भी पहली ही फिल्म में कमाल का काम किया था। दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी खूबसूरत नजर आई थी। सारा ने अपने पिता को भी बताया था कि उन्हे यह फिल्म काफी पसंद आई है।
https://www.instagram.com/p/B3_Z0nMpI4r/?utm_source=ig_web_copy_link
सैफ ने साझा किया अमृता सिंह से तलाक के बाद का अनुभव
वहीं सैफ अली खान ने बीते दिनों अपनी पहली पत्नी और सारा की मां अमृता सिंह से तलाक के बाद के हालातों के बारे में अपने अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया, ‘तलाक के बाद मैं और अमृता अपने अनुसार जिंदगी में आगे बढ़ गए। मैंने हमेशा अपनी पत्नी का सम्मान किया। लेकिन न जाने क्यों हमेशा मुझे एक बुरे पति और पिता के रूप में देखा गया। मुझे अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं थी। मेरे पर्स में इब्राहिम की तस्वीर थी जिसे देखकर मुझे रोना भी आता था। उन्हें भी मेरे साथ अकेले रहने या मेरे पास आने की इजाजत नहीं थी।’