-
Advertisement
सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने घोषित किया दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी (Sardar Patel University mandi ) ने शुक्रवार को छह संकायों के दूसरे और चौथे समेस्टर की परिक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षाएं जून.जुलाई में आयोजित की गईं थी। आज घोषित किए गए परीक्षा परिणामों (Result) में एमए इतिहास, एमबीए, एमएससी बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, एमएससी जूलॉजी के परीक्षा परिणाम शामिल हैं। घोषित परिणामों में एमएससी फिजिक्स, जूलॉजी और बॉटनी के चौथे सेमेस्टर का परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। एमबीए दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 83.36 प्रतिशत रहा है, जिसमें जसप्रीत सिंह ने 629 अंक व कुमारी सिया ने 626 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। एमबीए चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम में चंदन कपूर ने 619 अंक के साथ पहला व पूजा देवी ने 599 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया जेबीटी भर्ती का फाइनल परिणाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
एमए इतिहास के दूसरे सेमेस्टर का परिणाम 66.66 प्रतिशत रहा। जिसमें विकास ठाकुर ने पहला, कोयला देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। चौथे सेमेस्टर में निशा व शिवानी ने प्रथम व दूसरा स्थान हासिल किया है। एमएससी फिजिक्स के दूसरे सेमेस्टर में प्रतिभा शर्मा ने पहला तथा श्रुति चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। एमएससी केमिस्ट्री के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में सीमा देवी पहला व पूनम शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। चौथे सेमेस्टर में इशा कुमारी व शिवानी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
एमएससी बाटनी के दूसरे सेमेस्टर में अंकिता ने पहला तथा अभिषेक ने दूसरा स्थान हासिल किया है। चौथे सेमेस्टर में साक्षी ने पहला तथा कनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एमएससी जूलाजी के दूसरे सेमेस्टर में यशस्वी राजगौर ने पहला सुजाता धीमान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जीव विज्ञान के चौथे सेमेस्टर में कुमारी महक मनचंदा पहले, ईशु ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे। परीक्षा परिणामों की पुष्टि कुलपति प्रो. देवदत शर्मा तथा प्रति कुलपति प्रो. अनुपमा सिंह ने की। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक इंजीनियर सुनील वर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने अपने वेबसाइट https://www.spumandi.ac.in/ पर अपलोड कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group