-
Advertisement
सत्ती ने खनन, सट्टा, शराब, दवा, तबादला और ठेकेदार माफिया पर घेरी सुख सरकार
ऊना । बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 6 माह के कार्यकाल में प्रदेश के विकास का पहिया पूरी तरह से थम चुका है और कांग्रेस के नेता अपनी नाकामियां छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है। वहीं सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के इस कार्यकाल में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अलग अलग तरह के माफिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और माफिया को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खनन माफिया दनदना रहा है और पुलिस केवल मात्र ट्रैक्टरों के चालान करके इतिश्री करने में जुटी हुई है। वहीं सत्ती ने कहा कि खनन विभाग के अद्दिकारी तो पिछले 6 महीने में एक बार भी अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए फिल्ड में नहीं गए है और खनन अधिकारी कांग्रेस नेता के साथ बैठकर खुली लूट की छूट दे रहे है। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार 52 लीज देकर खनन की अनुमति दी थी लेकिन भाजपा की सरकार में इस पर रोक लगाई गई थी लेकिन अब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रोक के बावजूद और बिना लीज के खनन का कारोबार बेरोक टोक जारी है।
ऊना में सट्टे के साथ साथ लॉटरी सिस्टम भी शुरू हुआ
सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में सट्टा माफिया दिन प्रतिदिन पांव पसारता जा रहा है यही नहीं अब सट्टे के साथ साथ लॉटरी सिस्टम भी शुरू हो चूका है जिससे आम और गरीब लोगों के पैसे को लूटा जा रहा है। सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में ही पिछले कुछ महीनों में 30 के करीब सट्टे की नई दुकाने खुल चुकी है और सरकार का खुफिया विभाग पूरी तरह से फेल हो चुका है। पुलिस के स्पेशल सैल में इस तरह के पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है जिनकी फोटो माफिया के साथ है और इनकी तैनाती करने की मंशा भी यही है कि माफिया को पुलिस का साथ मिल सके। सत्ती ने कहा कि ऊना क्षेत्र में खुली सट्टे की इन दुकानों की लिस्ट वो उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे और अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बीजेपी के कार्यकर्ता खुद इन दुकानों को बंद करवाएंगे। सत्ती ने कहा कि सरकार ने शराब कारोबारियों को भी जगह जगह ठेके खोलने की छूट दे रखी है जिसके कारण अब जगह जगह शराब के ठेके खुल रहे है।
यह भी पढ़े:जयराम की मान को नसीहत -अब कलाकार नहीं सीएम हैं आप, पद की गरिमा बनाए रखें
जल शक्ति विभाग में चहेतों को ठेके दिए जा रहे है
सत्ती के आरोपों की झड़ी यहीं नहीं रुकी इसके बाद भी सत्ती ने कांग्रेस पर एक एक बाद एक आरोप लगाते हुए सरकार की घेरेबंदी की। सत्ती ने कहा कि अस्पतालों में कांग्रेस के चहेतों की दवाइयां लिखी जा रही है और इन दवाओं की गुणवत्ता के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। सत्ती ने कहा कि अस्पतालों में कुछ लोग पूरा पूरा दिन डाक्टरों के पास बैठकर उन्हें डरा धमकाकर दवाइयां लिखवा रहे है। सत्ती ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में चहेतों को ठेके दिए जा रहे है जबकि काम हो नहीं रहे उनका पेमेंट दी जा रही है। वहीं सत्ती ने कहा कि पिछले 6 महीनों में तबादला माफिया भी सक्रिय हुआ है पहले कर्मचारियों के तबादले किये जाते है और बाद में उनसे लेनदेन करके उनके तबादले रोके जाते है।