-
Advertisement
‘भाभीजी’ ने घर पर लाडले के साथ किया योग, Cute Photos हो रहीं वायरल
मुंबई। कोरोना संकट के चलते इन दिनों शूटिंग बंद है तो सभी कलाकार घर पर फैमिली के साथ टाइम बिता रहे हैं। ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) भी घर पर पति और बेटे के साथ समय बिता रही हैं। सौम्या यूं तो अपने बेटे की फोटो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करतीं, लेकिन हाल ही में इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर सौम्या ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सौम्या के साथ उनका नन्हा बेटा भी योगा पोज (Yoga pose) करता नजर आया।
Look who is inspired by me today! #InternationalYogaDay #YogaDay2020 pic.twitter.com/Vrb7A5KXNZ
— Saumya Tandon (@saumyatandon) June 21, 2020
तस्वीरों में देख सकते हैं कि सौम्या का बेटा उन्हीं की तरह योगा पोज करते हुए दिख रहा है। वह अपनी मां को फॉलो करने की कोशिश कर रहा है। सौम्या टंडन और उनके बेटे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया (Social media) पर छाई हुई हैं। सौम्या का बेटा बेहद गुड लुकिंग और चार्मिंग है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सौम्या ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ योगा करने के लिए काफी एक्साइटेड था। पहले उसने उन्हें कॉपी किया बाद में वो अपनी मां की मदद करने लगा।
सौम्या ने बताया कि कपालभाति करते वक्त वो रो रही थीं तो उनके बेटे ने आकर उन्हें किस किया। सौम्या ने अपने लाडले के साथ योगा सेशन को काफी एंजॉय किया। सौम्या टंडन की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। उनकी तस्वीरों को लोग खूबसूरत बता रहे हैं। सौम्या की इन तस्वीरों में उनकी बेटे संग बॉन्डिंग साफ दिखी जो काफी लोगों को पसंद आई।