-
Advertisement
Breaking : हिमाचल में 30 जून तक बंद रहेंगे School-College, आदेश जारी
शिमला । कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, स्कूल बंद रहेंगे तो ऑनलाइन स्टडी भी बंद रहेगी। बता दें, हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के लिए पहले जारी किए दिशा-निर्देश 10 जून को खत्म हो रहे थे। जिसके बाद 30 मई को भी नए आदेश जारी कर प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों को 15 जून तक बढ़ाया गया था।
यह भी पढ़ें- HPBOSE 10th Result हुआ आउट: मेरिट में लड़कियों ने मारी बाजी; 68.11 प्रतिशत Students रहे सफल
बता दें, प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को बंद करने से संबधित एक प्रस्ताव मंगलवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को भेजा गया था। उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 30 जून तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में स्कूल-कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया जाएगा। केंद्र सरकार (Central Government) भी देश में स्कूलों को खोलने को लेकर सभी राज्यों से चर्चा कर रही थी। वहीं, हिमाचल सरकार का भी मानना था कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने पर ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।