-
Advertisement
हिमाचल: रिज पर आर्ट फेस्टिवल, स्कूली बच्चे देंगे राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को टक्कर
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के रिज पर तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल (Art Festival) का शुक्रवार को आगाज हो गया है। भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित आर्ट मेले (Art Fair) में राजधानी के स्कूली छात्रों को भी बड़े कलाकारों के साथ पेंटिंग (Painting) करने का मौका मिल रहा है। इस आर्ट मेले में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कई कलाकार भाग ले रहे है। राज्य कला संग्रहालय सहायक क्यूरेटर नीरज ठाकुर ने बताया कि आर्ट फेस्टिवल का हर साल रिज पर आयोजन किया जाता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पंगवाल स्नो फेस्टिवल के समापन समारोह में मुखौटा नृत्य ने लूटी वाहवाही
कोरोना के चलते दो सालों में कोई बड़ा फेस्टिवल नही किया गया था। इस बार फेस्टिवल में पूरे भारत के 20 विख्यात कलाकर भाग ले रहे हैं। प्रदेश के स्कूलों के बच्चे भी कलाकारों के साथ पेंटिंग बना रहे हैं। स्कूली बच्चों (School Children) को यह फेस्टिवल कला के प्रदर्शन के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है। वहीं, आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने शिमला आए विहार के पद्मश्री श्याम शर्मा ने बताया कि हर चित्रकार चाहता है कि अच्छे समाज का निर्माण हो। चित्रकला मनुष्य को देखना सिखाती है। देखने से चिंतन आता है चिंतन से ही अविष्कार होता है। उन्होंने बताया कि चित्रकार समाज को चित्रकारी के माध्यम से प्रदर्शित करता है जो बेहतर समाज निर्माण के लिए जरूरी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page