- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर (National level Holi Festival Sujanpur) के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
सीएम जयराम ने शोभा यात्रा में भाग लिया। समापन समारोह में जिला के सभी भागों से अपनी पारम्परिक वेशभूषा (Traditional Dress) में हजारों की संख्या में लोगों ने शोभा यात्रा में भाग लिया। इससे पूर्व सीएम जयराम ने पगड़ी समारोह में भाग लिया तथा सुजानपुर स्थित मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना की।
जयराम ठाकुर ने मेला मैदान में विभिन्न विभागों, बोर्डों तथा निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी (Exhibition) का दौरा भी किया और उनको जानने में गहरी रूची दिखाई। सीएम जयराम ने 2.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खेरी में गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण किया।
राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव के समापन समारोह में सीएम ने विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को भी पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी,
हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, उपायुक्त देबस्वेता बनिक, एसपी डॉ. आकृति शर्मा भी उपस्थित थी।
- Advertisement -