-
Advertisement
कोरोना का कहर, इस राज्य ने सभी स्कूल फिर से बंद करने का किया ऐलान
देश में अभी भी कोरोना (corona) का कहर खत्म नहीं हुआ है। पंजाब में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते चंडीगढ़ शिक्षा विभाग (Chandigarh Education Department) ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 20 दिसंबर, 2021 से लेकर 7 जनवरी, 2022 तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-यूपी में ओमीक्रोन के मिले दो केस, भारत में अब तक 111 हुए संक्रमित
बता दें कि राज्य में पहले विंटर वेकेशन (winter vacation) 27 दिसंबर, 2021 से 5 जनवरी, 2022 तक होनी थी, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 दिसंबर, 2021 से ही विंटर वेकेशन के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद राज्य में सभी स्कूल 18 अक्टूबर, 2021 से खोले गए थे। सभी स्कूलों में ऑनलाइन (online) व ऑफलाइन (offline) दोनों तरीकों से पढ़ाई करवाई जा रही थी, जबकि अब केवल ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। बता दें कि पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में कोरोना के 126 नए मामले सामने आए। जिसके चलते राज्य प्रशासन ने स्कूलों को फिर बंद करने का निर्णय लिया है।