-
Advertisement
Kalki 2898 AD : बिग बी ने ‘रील भाई’ संग 39 साल बाद बांटी स्क्रीन, फिल्म को खूब मिल रहा प्यार
Kalki 2898 AD Release : इस साल की वह सबसे चर्चित फिल्म (Kalki 2898 AD Release ) जिसका इंतजार फैंस को था, वह आखिरकार रिलीज हो गई है। मल्टीस्टारर फिल्म Kalki 2898 AD में एक्शन किंग प्रभास के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनके ऑनस्क्रीन भाई कमल हासन (Kamala Hassan) भी दिख रहे हैं। दोनों ने 39 साल बाद पर्दे पर एक साथ काम किया है। इससे पहले दोनों वर्ष 1985 में प्रदर्शित प्रयाग राज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गिरफ्तार’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने करण और किशन दो भाइयों का किरदार निभाया था।
Sandhya 70mm 💥💥#KALKI2898AD pic.twitter.com/B9fFbGj2dG
— RANJITH (@RanjithV06) June 27, 2024
अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन
वहीं, नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म (Sci-Fi Dystopian Film) ‘कल्कि 2898 एडी रिलीज हो चुकी है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि कमल हासन (Kamala Hassan) सुप्रीम यास्किन की भूमिका में हैं। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी (Disha Patni) सहित कई शानदार कलाकार हैं। फिल्म रिलीज के बाद ही दर्शकों के रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। हालांकि, यहां सराहना प्रभास के काम से ज्यादा बिग बी की हो रही है।
भगवान विष्णु के अवतार की कहानी
‘कल्कि 2898 एडी’ भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के एक आधुनिक अवतार की कहानी है। जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतार लेते हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला शो अमेरिकी थिएटर में चला, जिसको देख फैंस गदगद हो गए। फैंस प्रभास ही नहीं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की एक्टिंग की जबरदस्त प्रशंसा कर रहे हैं।
– नेशनल डेस्क