-
Advertisement
Corona Vaccine पर फैलाई जा रही भ्रांतियों से वैज्ञानिक-डॉक्टर दुखी, खुला खत लिख कहा ऐसा ना करें
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। भारत में दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। इसमें कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) शामिल हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें (Rumors) भी फैलाई जा रही हैं। विपक्ष की ओर से लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं तो सोशल मीडिया में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। इन भ्रांतियों से आहत होकर वैज्ञानिकों और डॉक्टरों (Scientist & Doctors) ने खुला खत लिखा है।
यह भी पढ़ें:WHO की चेतावनी : पहले साल के मुकाबले ज्यादा मुश्किल हो सकता है Corona का अगला फेज
इस खुले खत में एम्स के पूर्व निदेशक टीडी डोगरा, मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पाई सहित करीब 49 डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और मेडिकल प्रोफेशनल ने दस्तखत किए हैं। इस पत्र में कई तलख बातें लिखी गई है। पत्र में लिखा गया है कि कुछ लोग मीडिया में बयान देकर भारत के वैज्ञानिक समुदाय को लांछित कर रहे हैं और कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति से प्रेरित बयान दे रहे हैं। इन बयानों से भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की साख पर असर पड़ता है, जिन्होंने भारतीय वैक्सीन को दुनिया भर में निर्यात लायक बनाने के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया और दुनिया भर में भारत को इसके लिए मशहूर कर दिया।
इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि ये वैक्सीन मानवता के लिए उपहार हैं। हमारी देशवासियों से अपील है कि शरारती तत्वों द्वारा किए जा रहे राजनीतिकरण के प्रयासों को खारिज करें और हमारे देश के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और वैज्ञानिक समुदाय को कलंकित करने के प्रयासों में ना आएं। इन तत्वों को यह नहीं पता कि ऐसा कर वे हमारे द्वारा बहुत मेहनत के साथ बनाई गई साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं।