-
Advertisement
50 हजार से कम में मिल रही है ये स्कूटर, 100 KM तक है ड्राइविंग रेंज
भारत में टू व्हीलर ईवी (Electric Vehicles) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हीरो, इनफिनटी और कई अच्छे विक्लप दिए गए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतर रेंज 80 किलोमीटर से ऊपर है। कुछ स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए के आसपास है, जबकि आज हम आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से भी कम है।
यह भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन बन रहा है विशेष संयोग, ऐसा करने से मिलेंगे पैसे
दुनिया भर में जानी-मानी कंपनी हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक डेश (Hero Electric Dash) 50 हजार रुपए से लेकर 62 हजार रुपए तक में खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के तीन अलग-अलग वेरियंट हैं। यह टू व्हीलर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है और इसमें 250 वी की मोटर दी गई है, जो कि लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आती है। इस स्कुटर का वजन 77 किलोग्राम है। वहीं, वहीं, एवोन ई स्कूटर (Avon E) 65 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इस स्कूटर में 215 डब्ल्यू की मोटर दी गई है। इसमें वीआरएलए टाइप की बैटरी दी गई है। इस स्कूटर को 45 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि बाउंस इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर ई1 (Bounce Infinity E1) स्कूटर भारत में पहला स्वाइपेबल बैटरी वाला स्कूटर है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपए है। इस स्कूटर में 1500 डब्ल्यू की मोटर दी गई है। इस स्कूटर का वजन 94 किलोग्राम का है। यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) की ड्राइविंग रेंज 85 किलोमीटर, जो प्रति चार्ज पर काम करती है। इसमें 250 डब्ल्यू की मोटर पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्कूटर में लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इस स्कूटर को 46640 रुपए से लेकर 59640 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, एम्पीयर मैगनस (Ampere Magnus) स्कूटर सिंगल चार्ज में 84 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस स्कूटर में लिथियम ऑयन की 1200 डब्ल्यू बैटरी दी गई है। इस स्कूटर का वजन 82 किलोग्राम है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह स्कूटर 49,999 रुपए से लेकर 76,800 रुपए तक में खरीदा जा सकता है।