-
Advertisement
Breaking: ब्यास के तेज बहाव में बही एसडीएम ज्वालामुखी की गाड़ी जाने कैसे बची जान
रविन्द्र चौधरी, ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला में लगातार हो रही बारिश से हर जगह प्रलय हो रही है। यहां चम्बापत्तन पुल के पास ब्यास नदी के तेज बहाव में एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर (SDM Jawalamukhi Manoj Thakur) बाल बाल बच गए। एसडीएम की निजी गाड़ी पानी में बह गई। स्थानीय युवाओं ने पहले एसडीएम को गाड़ी से बाहर सुरक्षित निकाला व उसके बाद ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी को भी निकाला। घटना सुबह दस बजे की है जब एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर अपनी निजी गाड़ी (Car) से दफ्तर के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में तबाही का मंजर, भारी बारिश से 15 लोगों की मौत; 6 लापता- कई गाड़ियां बहीं
चम्बापत्तन पर बने ब्यास पुल (Beas Bridge) से गुजरते ही ब्लारडु से ज्वालामुखी जाने लगे तो ब्यास नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिसमें सड़क पर ब्यास नदी का पानी आ गया। एसडीएम की गाड़ी पानी में बहने लगी। स्थानीय लोग चीखने चिल्लाने लगे व गाड़ी को बहती देख दौड़े। स्थानीय युवाओं ने जान जोखिम में डालकर एसडीएम मनोज को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन पानी के तेज बहाव में गाड़ी बहने लगी। तुरंत स्थानीय युवक अनिल चौधरी लोकल ठेकेदार सुधीर शर्मा का ट्रैक्टर लेकर आए और गाड़ी को भी काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया।
स्थानीय व्यक्ति अनिल चौधरी ने बताया कि वह भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ही गाड़ी को डूबते हुए देखा। फिर स्थानीय युवकों की मदद से एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर को बाहर निकाला। ब्यास नदी का जलस्तर लगतार बढ़ रहा था। गाड़ी भी नदी में बहती हुई जा रही थी। अनिल चौधरी ने बताया कि ठेकेदार सुधीर शर्मा का घर पास ही है। उनके ट्रैक्टर से एसडीएम की गाड़ी (SDMVehicle) को खींचकर बाहर निकाला गया।
क्या कहते हैं एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर
एसडीएम ज्वालामुखी (Jawalamukhi) मनोज ठाकुर ने कहा कि वह समय रहते ही पानी से बाहर निकल आए। स्थानीय युवाओं ने उन्हें व उनकी गाड़ी को बाहर निकालने में सहायता की। एसडीएम ने कहा कि वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अब अपने काम पर लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने ब्यास नदी क्रॉस की तो आगे जब चम्बापत्तन से ज्वालामुखी सड़क पर जा रहे थे तो एकाएक पानी सड़क पर आ गया। उन्होंने गाड़ी पीछे करने की भी कोशिश की, लेकिन गाड़ी पानी के बहाव में बहने लगे। उसी दौरान स्थानीय युवकों की बहादुरी से मैं सुरक्षित बाहर निकल सका। उन्होंने बताया कि मेरा फोन भी गाड़ी में रह गया था। जिस बजह से फोन खराब हो गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group