-
Advertisement
Mandi शिवरात्रिः गुरनाम भुल्लर के गानों पर थिरके छोटी काशी के युवा
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी (International Shivratri Festival Mandi) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या (Second cultural evening) पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर और हिमाचली कलाकार कुमार साहिल के नाम रही। गुरनाम भुल्लर और कुमार साहिल के गानों पर युवा जमकर थिरके और संध्या का पूरा आनंद उठाया। दूसरी संध्या में हिमाचल हाईकोर्ट (High Court) के न्यायधीश जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डीसी मंडी ने उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:मंडी शिवरात्रि की जलेब में सीएम-मंत्रियों नहीं पहना मास्क तो, महिलाओं ने पूछा, Sir मास्क कहां है
मुख्य कलाकारों से पहले हिमाचल के अन्य कौनों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिर इसके बाद कुमार साहिल ने मंच संभाला और अपने गानों से दर्शकों को खूब झुमाया। इसके बाद पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने मंच पर आते ही एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात करीब दस बजे तक दर्शक सांस्कृतिक संध्या का पूरा आनंद उठाते हुए नजर आए।