-
Advertisement

Lockdown के बीच इस दिन आएगी महिलाओं के जनधन खाते में 500 रुपए की अगली क़िस्त, यहां जानें
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन (Lockdown) को 17 मई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं लॉकडाउन के बीच महिलाओं के जनधन खातों (Jan Dhan account) में कोरोना राहत राशि की दूसरी किस्त (500 रुपए) जल्द ही आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला लाभार्थियों की 500 रुपए प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी। बैंक अपने खाताधारकों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना भी दे रहे हैं।
यहां जानें किन खाताधारकों को किस दिन मिलेगा पैसा
- 0 और 1 के रूप में अंतिम अंक हैं, को 4 मई को पैसा मिलेगा
- 2 या 3 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या वाली महिलाएं 5 मई को पैसे निकाल सकती हैं।
- 4 या 5 के साथ खाता संख्या वाले लाभार्थी अपना पैसा 6 मई को निकाल सकते हैं
- 6 या 7 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या वाले लाभार्थी 8 मई पैसा ले सकते हैं
- 8 या 9 के साथ समाप्त होने वाली खाता संख्या के लिए 11 मई को रकम प्रेषित की जाएगी
यह भी पढ़ें: काम पर लौटने वाले सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुआ Aarogya Setu ऐप
बैंक से पैसे निकालते वक्त किन बातों का रखना है ध्यान
- लाभार्थी राशि की निकासी के लिए पड़ोसी एटीएम का RuPay कार्ड, बैंक मित्र, CSP के साथ इस्तेमाल करें
- लाभार्थी राशि की निकासी के लिए बैंक के ब्रांच पर ना लगाएं भीड़
- दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए वर्तमान में भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोई चार्ज नहीं हैं
बता दें कि देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकार ने गरीब महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने 500 रुपए डालने का ऐलान किया था। जिसकी पहली क़िस्त देश भर की महिला जनधन खाताधारकों को बांटी जा चुकी है। सरकार की इस पहल से जनधन अकाउंट धारक 20.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला है।