-
Advertisement

सोलन में मात्र 24 घंटे में ही शामती बाईपास पर पलट गया दूसरा टैंकर
सोलन के शामती से बड़ोग बाईपास पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मात्र 24 घंटे के अंदर दुर्गा पब्लिक स्कूल के नजदीक तेल से भरा टैंकर एक बार फिर पलट गया है।अगर इस स्थान पर बिजली का शार्ट सर्किट हो जाता तो आग भी लग सकती थी लेकिन एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बुधवार सुबह चंडीगढ़ की तरफ से आ रहा एक तेल से भरा टैंकर डीपीएस स्कूल की उतराई में आकर ब्रेक छोड़ गया। चालक ने सामने दुर्घटनाग्रस्त हुए एक अन्य तेल के टैंकर को बड़ी मुश्किल से बचाते हुए, साथ लगते डंगे से नीचे उतार दिया। टैंकर पहले बिजली के पोल से टकराया तथा इसके बाद ढंगे के साथ पार्क की गई चार गाड़ियों के ऊपर पलट गया, जिसकी वजह से गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। यहां पर एक सेंट्रो कार पूरी तरह से इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि एक सूमो गाड़ी व एक इयोन कार को भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा एक ऑल्टो गाड़ी भी कैंटर के नीचे दबी है।डंगे के साथ दो अन्य वाहन भी पार्क थे, जिन्हें हल्का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टनल का एक हिस्सा घंसा, हादसा टला
बताया जा रहा है कि इस टैंकर में डीजल या पेट्रोल भरा था। गनीमत यह रही कि बिजली के पोल से टकराने के बाद तारों का कनेक्शन मुख्य लाइन से डिस्कनेक्ट हो गया। जिसकी वजह से टैंकर में करंट नहीं फैला। यदि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो जाता तो टैंकर में आग लग सकती थी। जिस जगह पर ये टैंकर पलटा है वहां से दुर्गा पब्लिक स्कूल का भवन मात्र 10 मीटर की दूरी पर है।
बता दें कि पिछले कल यानी कि मंगलवार को भी बिल्कुल इसी स्थान पर तेल से भरा एक टैंकर ब्रेक छोड़ गया था तथा सामने दुर्गा पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में जा घुसा। जिस जगह पर यह हादसे हो रहे हैं वहां पर उतराई में तीखा मोड़ है। जिसकी वजह से ब्रेक फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। लोड अधिक होने की वजह से उतराई में ब्रेक नहीं लग पाती है जिसके कारण आए दिन वाहनों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है