-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/01/ralil.jpg)
सचिवालय कर्मचारियों ने #CMJairamthakur के जन्मदिन पर दिया कोरोना बचाव का संदेश, निकाली पदयात्रा
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona)से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार और कई निजी संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसी के चलते बुधवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी खेल नियंत्रक बोर्ड (Secretariat staff game controller board) ने भी कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एक पद यात्रा निकाली। यात्रा सचिवालय से रवाना हुई जो रिज, मॉल रोड से लेकर सीएम आवास ओक ओवर में संपन्न हुई। इस दौरान कर्मचारियों ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें : #CMJairam को मोदी-शाह ने दी जन्मदिन की बधाईः बोले- बस Mask हट जाए अब
बता दें कि सचिवालय कर्मचारी खेल नियंत्रक बोर्ड हर वर्ष सीएम के जन्मदिन पर खेल गतिविधियों का आयोजन करती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कर्मचारियों ने पद यात्रा निकाल कर कोरोना से बचने का संदेश दिया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सचिवालय कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए पद यात्रा करके संदेश दिया गया है, ताकि लोग संक्रमण का शिकार ना हो सकें। कर्मचारियों द्वारा मास्क पहननेए सोशल डिस्टनसिंग और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया है।