- Advertisement -
श्रीनगर। जेएंडके (J&K) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) के वघामा में आज सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर (Killed two terrorists) कर दिया है। तीन दिन पहले इन्हीं आतंकियों ने बिजबेहरा में एक पांच साल के मासूम और सीआरपीएफ जवान को मार गिराया था। ताजा मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों (Security forces) ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चला रखा है। घाटी में सुरक्षाबल इस साल छह ऑपरेशनल कमांडर समेत 118 दहशतगर्दों का सफाया कर चुकी है। जून माह में ही अब तक 48 आतंकी मार गिराए हैं।
घाटी में इस दौरान हिजबुल मुजाहिदीन को सबसे तगड़ा झटका लगा है। रियाज नायकू, हम्माद खान, जुनैद सेहरई जैसे हिजबुल के कमांडरों (Hizbul commanders) का खात्मा किया जा चुका है। त्राल में 26 जून को डिवीजनल कमांडर कासिम उर्फ जुगनू के मारे जाने के बाद इलाके से हिजबुल आतंकियों का सफाया हो गया है। बीते कल यानी सोमवार को अनंतनाग के ही रूनीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद की गई थी। दक्षिण कश्मीर (South kashmir) में इस महीने 14 मुठभेड़ों में अब तक 36 आतंकियों को मार गिराया है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकी और हिजबुल कमांडर मसूद मारा गया है। उन्होंने कहा था कि मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू संभाग का डोडा जिला पूरी तरह से आतंक मुक्त कहा जा सकता है।
- Advertisement -