-
Advertisement
CM के दरबार में IGMC सिक्योरिटी गार्ड्स की गुहार- ‘हमारी नौकरी वापस दिलाइए’
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards) में से कुछ के परिजनों ने शुक्रवार को यहां ओकओवर में लगे जनता दरबार में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर नौकरी वापस दिलाने की गुहार लगाई।अस्पताल प्रबंधन (IGMC Management) ने पिछले दिनों 31 सिक्योरिटी गार्ड्स को नौकरी से (Sacked) निकाल दिया था। बाद में 7 सिक्योरिटी गार्ड्स को वापस रख लिया गया। बाकी 24 सिक्योरिटी गार्ड्स अपने परिवार को पालने की चिंता में दिन गुजार रहे हैं। पिछले 11 साल से अनुबंध पर सेवाएं (Contractual Service) दे रहे ये सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि IGMC प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड्स की सेवाएं उपलब्ध कराने वाली नई कंपनी को ठेका दिया है, जिसके चलते उनकी नौकरी चली गई।
CM से मिला आश्वासन
ये सिक्योरिटी गार्ड्स कई दिनों से IGMC में प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को CM से मिलने के बाद सुरक्षा कर्मी यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने कहा कि IGMC ने गलत तरीके से 31 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। CM ने उनकी बात सुनी है और नौकरी बहाल करने का आश्वसन दिया है। उन्होंने इसके लिए CM का आभार जताया और उम्मीद की कि निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड्स जल्द ही दोबारा से नौकरी पर रखा जाएगा।