-
Advertisement
देखिए तो जरा, यहां 70 चिड़ियों ने बजाया गिटार: सोशल मीडिया पर खूब #Viral हो रहा वीडियो
नई दिल्ली। अभी तक आपने पेड़ों पर बैठी और आसमान में उड़ रही चिड़ियों की चहचहाहट तो खूब सुन रखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने इन चिड़ियों (Birds) को गिटार (Guitar) बजाते देखा या सुना है। जी हां यह बिल्कुल सच है, दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें यह नन्हे पक्षी गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी चहचहाहट से सुकून भरा संगीत रचनेवाली इन चिड़ियों को म्यूजिक की काफी अच्छी समझ भी होती है इस वीडियो को देखकर साबित हो जाता है।
https://twitter.com/thegallowboob/status/1316816035413143554
यह वीडियो मॉन्ट्रियल म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट की एक म्यूजिक एग्जिबिशन का है जहां पर जेबरा फिंच नाम की 70 चिड़ियों ने एक साथ कई बेस गिटार और इलेक्ट्रिक गिटार के तार छेड़े और संगीत का एक बड़ा ही अद्भुत सा माहौल रच दिया। अब सोशल मीडिया पर इस शानदार लम्हे के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा 70 चिड़ियों ने कुदरती तरीके से रेंडम सिंक्रोनाइजेशन में गिटार बजाया जो मेरे पसंदीदा आर्ट एक्सपोज में से एक है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से हॉल में निश्चित दूरी पर कुछ गिटार रखे हुए हैं। इन सभी गिटार को जमीन से थोड़ा ऊपर रखा गया है वही दीवार पर चिड़ियों के लिए कुछ छेद बनाए गए हैं। जिसमें से निकल कर वे एक झुंड में हॉल में पहुंचती हैं और किसी भी गिटार पर बैठ जाती है। इसके बाद उनके मूवमेंट से जो साउंड क्रिएट होता है वॉइस स्पीकर की मदद से पूरे हॉल में छा जाता है। अगर आप इस वीडियो को देखते हैं तो यह दृश्य आपके कानों के साथ-साथ आपकी आंखों को भी सुकून देगा। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है वही हजारों लोग इसे लाइक और रिट्वीट कर चुके हैं।