-
Advertisement
स्वयं सहायता समूह करेंगे बुक कैफे का संचालन : सुरेश भारद्वाज
शिमला। बुक कैफे (Book Cafe) स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं संचालित करेंगी। यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कही। उन्होंने कहा कि बुक कैफे का संचालन आत्मनिर्भरता के एक नए मॉडल (Model) की शुरूआत है। इससे स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के लिए एक बाजार तो मिलेगा ही, साथ में शहरवासियों को पढ़ने-लिखने के लिए एक बेहतर स्थान भी मिलेगा। मंत्री ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाए-एनयूएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं शिमला (Shimla) के नवनिर्मित बुक कैफे संचालित करेंगी। शहरी विकास मंत्री चौड़ा मैदान स्थित बुक कैफे के माध्यम से 17 सितंबरए 2022 को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालन के मॉडल का शुभारम्भ करेंगे।
यह भी पढ़ें:अब डिपुओं में आई स्कैनिंग कर भी इसी माह से मिलेगा राशन : राजेंद्र गर्ग
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शिमला शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बुक कैफे का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि चौड़ा मैदान और छोटा शिमला (Chhota Shimla) में हाल ही में बुक कैफे का उद्घाटन भी किया गया है जबकि संजौली तथा न्यू शिमला में काम चल रहा है। महिलाएं न केवल अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का काम करेंगी बल्कि बुक कैफे का प्रबंधन (Management) भी करेंगी। मंत्री ने कहा कि शिमला में 200 से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं। नगर निगम शिमला का एनयूएलएम डिवीजन (NULM Division) स्वयं सहायता समूहों के साथ समन्वय करेगा और काम में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिलाओं को सशक्त करने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन पर बल दिया है। शहरी गरीबों का जीवन कठिन होता है क्योंकि उनके पास कृषि भूमि नहीं है और आजीविका के अवसर भी सीमित हैं। यह योजना कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group