-
Advertisement
वरिष्ठ पत्रकार चंदर शर्मा का निधन,दोपहर बाद अंतिम संस्कार
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार चंदर शर्मा का निधन(Passed Away) हो गया। 71 वर्षीय चंदर शर्मा का निधन रविवार रात मोहाली के एक निजी अस्पताल में हुआ। उन्हें हार्ट अटैक आया था जिस के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए यहां पर उनका निधन हो गया। चंदर शर्मा (Chander Sharma) मूल रूप से शिमला के बसंतपुर के रहने वाले थे। इन दिनों वह खरड़ में रह रहे थे। चंदर शर्मा पत्रकार होने के साथ-साथ अच्छे विचारक व लेखक भी थे। उन्होंने कई बड़े अखबारों में काम किया व संपादक तक के पद पर कार्यरत रहते हुए सक्रिय पत्रकारिता से रिटायर हुए। उनके बेटे नीरव शर्मा के मुताबिक चंदर शर्मा का निधन रात करीब नौ बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार आज खरड़ स्थित बलौंगी में दोपहर बाद होगा। उनके निधन पर हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।