-
Advertisement

KKR की जीत के बाद शाहरुख खान से हुई चूक! हाथ जोड़कर मांगी माफी- Video
Shahrukh Khan: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टीम ने फाइनल (Final) का टिकट कटवाया। KKR की जीत के बाद टीम के सह मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन किंग खान जीत की खुशी में इतना खो गए कि एक चूक कर बैठे, जिसके बाद उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
He’s an absolute legend. Lots of love and respect
https://t.co/5AmR58xYW0
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 21, 2024
दरअसल, मैच के बाद शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे अब्राहम खान ने मैदान का चक्कर लगाकर फैंस का धन्यवाद किया। इसी दौरान SRK गलती से लाइव शो (Live Show) के बीच में आ गए, जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना कर रहे थे। शाहरुख लाइव शो में गलती से बीच में आ गए। लेकिन जब उन्हें पता चला तो उन्होंने तुरंत माफी मांगी और शो कर रहे तीनों क्रिकेटर्स से गले मिले। वहीं, आकाश चोपड़ा ने इस वायरल वीडियो का रिप्लाई करते हुए X पर लिखा, ‘वह ज़ाहिर तौर पर लेजेंड हैं। बहुत सारा प्यार और इज्जत।’
-नेशनल डेस्क