-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच ‘Shaktimaan’ ला रहा फैंस के लिए कुछ खास, जल्द खत्म होगा इंतजार
मुंबई। दूरदर्शन के पॉपुलर शो शक्तिमान (Shaktimaan) को बड़े-बच्चे सभी पसंद करते थे और रिपीट टेलीकास्ट भी काफी लोगों ने देखा। कोरोना संकट के बीच शक्तिमान के फैंस को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) के जरिए इसके बारे में हिंट दिया है। मुकेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शक्तिमान के अवतार में नजर आ रहे हैं। हालांकि इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट है और वो ये कि उन्होंने मास्क पहना हुआ है। शक्तिमान के पास खड़े शख्स ने भी मास्क पहन रखा है। मुकेश खन्ना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे भीष्म इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर कुछ नया आएगा। इंतजार करिए और खुद जान जाइए।”
https://www.instagram.com/p/CBiqcpAJhdn/?utm_source=ig_embed
पोस्ट के बाद तरह-तरह के कयास लगा रहे फैंस
उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गई है। कमेंट बॉक्स में जहां कुछ लोग शक्तिमान के वापसी करने की बातें लिख रहे हैं वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि शायद कोरोना के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मुकेश खन्ना ने खास एपिसोड शूट किया है। बता दें कि शक्तिमान भारत का पहला देसी सुपरहीरो तो था ही लेकिन साथ ही इस शो के जरिए बच्चों को कई तरह की नसीहतें भी दी जाती थीं जो उन्हें रियल लाइफ में बेहतर बनने में मदद करें। 90 के दशक का ये सुपरहिट शो तब इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ था कि इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। इस शो का प्रसारण साल 1997 में शुरू किया गया था और फिर ये इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि साल 2005 तक इस शो का प्रसारण चलता रहा।