-
Advertisement
इस #Budget_Session में शास्त्री व LT को मिल सकती है सौगात, क्या बोले जयराम- जाने
शिमला। हिमाचल के शास्त्री व भाषा अध्यापकों को विधानसभा (Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) में सौगात मिल सकती है। इस बजट सत्र में शास्त्री व भाषा अध्यापकों (Language Teachers) के टीजीटी शास्त्री व टीजीटी हिंदी (TGT Hindi) पदनाम पर मुहर लग सकती है। यह आश्वासन सीएम जयराम ठाकुर ने दिया है। बता दें कि संस्कृत भारती, हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद व हिमाचल शिक्षक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री (Shastri) व भाषा अध्यापकों के टीजीटी शास्त्री व टीजीटी हिंदी पदनाम के संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक सीएम जयराम ठाकुर के साथ संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें: Budget Session:राज्यपाल के अभिभाषण के बीच महंगाई पर विपक्ष का हंगामा, सोमवार के लिए सदन स्थगित
इसमें सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने इस बजट सत्र में वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने का वादा किया। इस बैठक में संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा, हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज शैल, पूर्व महासचिव डॉ. जगन्नाथ शास्त्री, संरक्षक डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. सेवक राम शास्त्री, हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने भाग लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page