-
Advertisement
Shikhar Dhawan Retirement : शिखर धवन का क्रिकेट से संन्यास, फैंस को दिया जोर का झटका
Shikhar Dhawan Retires From Cricket :क्रिकेट जगत में गब्बर’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आज सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। शिखर ने अपने इस वीडियो में ये साफ किया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर रहे हैं। शिखर दो साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर थे और उनके लिए वापसी की राह आसान नहीं थी। इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह दोबारा टीम में नजर नहीं आए। शिखर धवन ने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने क्रिकेट के सफर का अध्याय खत्म कर रहा हूं। मैं अपने साथ कई सारी यादें ले जा रहा हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
शिखर की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों (Opening batsmen) में की जाती है जिनका भारत ही नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन देखने को मिलता है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी धवन के बल्ले की धमक खूब देखने को मिली है । आईपीएल( IPL) में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर उनका नाम हैं। आईपीएल में शिखर धवन ने 5 टीमों के लिए खेला है। जिसमें उन्होंने साल 2008 में जहां दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) टीम की तरफ से डेब्यू किया था तो वहीं इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और अपना आखिरी आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स की टीम से खेला।
नेशनल डेस्क