-
Advertisement
50 यात्रियों को लेकर 84 दिन बाद शिमला पहुंची ट्रेन, कल से नियमित आवाजाही
शिमला। हिमाचल में भारी बारिश के कारण धंसी कालका से शिमला (Kalka Shimla World Heritage Train) के बीच ट्रैक का परीक्षण ट्रायल (Trial) सोमवार शाम को सफलतापूवर्क पूरा हो गया है। इस तरह राजधानी शिमला देश के रेल नेटवर्क (Rail Network) से जुड़ गई है। इस ट्रैक पर अब मंगलवार से 84 दिन बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी और इसके साथ ही शिमला में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। रविवार देर रात ट्रायल के तौर पर एक ट्रेन शिमला से कालका भेजी गई थी। सोमवार को यही ट्रेन 50 यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची तो पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।
पर्यटन सीजन शुरू होने को देखते हुए इस ट्रेन का चल पड़ना देशभर के पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। इस ट्रैक के बंद होने से सैकड़ों लोगों का रोजगार बंद पड़ा हुआ था। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को मॉनसून की बारिश (Himachal Rain Disaster) से भारी नुकसान हुआ है। शिमला में 20 लोगों की जान लेने वाले समरहिल लैंडस्लाइड (Summerhill Landslide) की जगह पर करीब 40 मीटर रेलवे ट्रैक हवा में लटक गया था। इसी जगह पर पिछले कल और आज चार बार रेल इंजन चलाकर ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल बताया गया है। रेलवे बोर्ड की तकनीकी टीम ट्रैक पर नजर बनाए हुए हैं और तकनीकी कमियों को देख रही है।
यह भी पढ़े:भुंतर एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर
तारादेवी तक चल रही थी ट्रेन
ट्रेन सेवा शुरू होने से शिमला अब सीधे देश से जुड़ गया है। हालांकि तारादेवी तक बीते 26 सितंबर को ही ट्रेन शुरू हो गई थी। आज से यात्री अब सीधे शिमला तक रेल से पहुंच पाएंगे। शिमला तक ट्रैक बहाली के बाद शिवालिक डिलक्स, हिमालय क्वीन सहित विस्टाडोम ट्रेन (Vista Dome Train) भी शिमला पहुंचेगी। हिमदर्शन और शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन अब धर्मपुर और सोलन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी।