-
Advertisement
कश्मीर में हिमाचल का जवान शहीद, आंतकियों से मुठभेड़ में लग गई थी गोली
शिमला। हिमाचल के शिमला (Shimla) जिला का जवान कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों से हुई मुठभेड़ (Terrorist Encounter ) में शहीद (Martyr) हो गया है। यह मुठभेड़ बुधवार को हुई थी। इसमें जवान राइफलमैन कुलभूषण (Rifleman Kulbhushan) घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन गुरुवार को जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान कुलभूषण शिमला जिला की तहसील कुपवी के गांव गौठ का रहने वाला था। आज शहीद जवान को चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। वहीं जवान के शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके पैतृक गांव में पहुंची परिवार सहित पूरा गांव शोक में डूब गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दिन दिहाड़े घर में घुस कर मारी गोली, व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
बता दें कि कश्मीर के बारामुला (Baramulla of Kashmir) जिले के सुल्तानपोरा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन के लिए सेना के पैरा कमांडो भी उतारे हैं। यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों को आंतकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। इस दौरान सुल्तानपोरा के जंगलों में आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग का जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी दौरान आतंकवादियों की एक गोली जवान को लग गई और वह घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत सड़क मार्ग से जीएमसी बारामूला ले जाया गया और आगे हेलीकॉप्टर द्वारा 92 बेस अस्पतालए श्रीनगर ले जाया गया। जहां जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उम्मीद जताई जा रही है कि कल जवान का शव उसके पैतृक गांव पहुंच जाएगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा।