-
Advertisement
बादलों के बीच शिमला
हिमाचल की राजधानी शिमला इन दिनों शांत है। अकसर भीड़भाड़ वाले इस शहर का मालरोड वर्षों बाद खाली-खाली दिख रहा है। अंग्रेजी हुकूमत के वक्त यहां इस तरह की शांति दिखाई पड़ती थी। आज कोरोना संकट के बीच ये शिमला फिर से वैसा ही दिख रहा है। शिमला का प्राकृतिक नजारा भी कुछ इस तरह देखा जा सकता है।
Tags