-
Advertisement
#Shimla: मॉल रोड पर पंजाबी एल्बम की हुई शूटिंग, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की जमकर उड़ी धज्जियां
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले मॉल रोड पर स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं। शिमला नगर निगम ने मॉल रोड पर एक पंजाबी एल्बम (Punjabi Album) की शूटिंग की अनुमति दी थी। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। वहीं शूटिंग के दौरान कलाकारों ने मास्क का भी उपयोग नहीं किया।
यह भी पढ़ें: सुधीर शर्मा का आरोप: #Corona से कैसे निपटेगी सरकार, अस्तपालों में अव्यवस्था; ना कांउसलिंग का प्रावधा
वहीं, दूसरी ओर मास्क सही से ना पहनने पर पुलिस ने कई आम लोगों के 500 रुपए के चालान काटे। लेकिन, शूटिंग कर रहे लोगों के किसी ने कोई चालान नहीं काटे। हालांकि, स्थानीय लोगों ने भीड़ एकत्र होने के बाद एसपी शिमला को इसकी शिकायत की जिसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया। लेकिन, सवाल यह उठता है कि नगर निगम लोगों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के पालन करने की नसीहत देती है, लेकिन खुद चंद पैसों के लिए पूरे शहर को खतरे में डाल रहा है। क्या कानून सिर्फ आम लोगों को डराने, धमकाने और तंग करने के लिए ही है। आखिर यह दोहरा मापदंड क्यों।