-
Advertisement
पालमपुर में शुरू हुई ‘गदर-2’ की शूटिंग, एक्टर्स को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
पालमपुर। भारत-पाक बंटवारे पर बनी फिल्म सुपरहीट मूवी गदर के बाद इसके दूसरे भाग की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके चलते फिल्म का क्रू पालमपुर पहुंच गया है। यूनिट के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल भी पहुंचे हैं।
पालमपुर के कालूंड गांव में ‘गदर-2’ की शूटिंग का रिटायर्ड प्रिंसिपल देशराज शर्मा के घर पर रिबन काटकर श्रीणगेश किया गया। यहां कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद पालमपुर, धर्मशाला और योल में भी फिल्म के दृश्य फिलमाए गए हैं। सनी और अमिषा गदर-1 जैसी लुक में ही दिख रहे हैं। पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया। इसमें किसान की वेशभूषा में दो युवक सनी की घर के अंदर एंट्री करवाते हैं।
यह भी पढ़ें: गदर-2 में दौड़ेगी HRTC: पालमपुर में होगी की शूटिंग, सनी फिर बनेंगे तारा
खासबात यह है कि फिल्म के कुछ सीन में स्थानीय कलाकारों को भी जगह दी गई है। शूटिंग इंचार्ज ने बताया कि पालमपुर और धर्मशाला के खूबसूरत स्थानों पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल सनी और अमिषा पालमुपर पहुंचे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती जाएगी। वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए खास एहतियात बरते गए हैं। फैंस को एक्टर्स के पास आने की परमिशन नहीं दी गई है। हालांकि, जैसे ही सनी देओल और अमिषा की पालमपुर में होने की खबर लोगों को मिली। लोग उन्हें देखने के लिए फिल्म की सेट पर उमड़ पड़े। खुद एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा भी शूटिंग के पहले दिन पालमपुर में मौजूद रहे।