-
Advertisement

‘मेरे डैड की दुल्हन’ की शूटिंग शुरू, Shweta Tiwari सेट पर ऐसे लुक में आईं नजर
मुंबई। अनलॉक 2.0 में जहां काफी काम शुरू हो गए हैं, वहीं कोरोना वायरस के खतरे के बीच कुछ टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 13 जुलाई से कई शोज के नए एपिसोड्स भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अब फैन्स तो खुश हैं ही सेलिब्रिटी भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल की शूटिंग भी शुरू हो गई है। शो में अहम रोल निभाने वालीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में श्वेता, अंजलि तत्रारी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों ने चेहरों पर मास्क पहन रखा है।
https://www.instagram.com/p/CCOSbtCJCpd/?utm_source=ig_embed
कोरोना के बीच अपनी खुशी जाहिर करने के लिए श्वेता ने ये सेल्फी सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर की है। इस सेल्फी को शेयर करते हुए श्वेता ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश भी दिया है। उन्होंने लिखा – 6 फीट दूरी बनाए रखें। वैसे इस फोट में एक खास बात और भी है। दोनों श्वेता और अंजलि ने मास्क जरूर पहन रखा है, लेकिन उनका फैशन बरकरार है। दोनों ने काफी स्टाइलिश मास्क पहने हैं। एक तरफ श्वेता के मास्क पर 6 फीट दूर रहें लिखा है तो वहीं दूसरी तरफ अंजलि ने एक डिजाइनर मास्क पहना है। ऐसा कर दोनों ने खुद को कोरोना से भी बचाया है और अपने स्टाइलिश लुक को भी बरकरार रखा है।
https://www.instagram.com/p/CCQDYv_Jcus/
फैन्स भी श्वेता और अंजलि की इस क्यूट फोटो को पसंद कर रहे हैं। हर कोई दोनों को फिर शूटिंग (Shooting) करता देख खुश हो रहा है। गौर हो कि श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में चल रही है। बीते कुछ दिनों से श्वेता और अभिनव का रिश्ता उलझता ही जा रहा है। एक तरफ अभिनव सोशल मीडिया पर लगातार श्वेता और पलक की कुछ पोस्ट और फोटो शेयर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ श्वेता तिवारी इन सब को नजरअंदाज करती दिख रही हैं।