-
Advertisement
ये दुकानदार वीर सैनिकों को दे रहा शानदार ऑफर, हर तरफ हो रही खूब तारीफ
कल यानी 15 अगस्त को भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे। इसी के चलते पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) के जश्न में डूबा हुआ है। देश में हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से चल रहा है। देश में जगह-जगह तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जा रही है। इसी के चलते एक दुकानदार ने भारतीय सेना के जवानों के लिए गजब का ऑफर निकाला है।
यह भी पढ़ें:नहीं देखा होगा ऐसा दुकानदार, अनाथ बच्चों को मुफ्त में बांट रहा केक
बता दें कि भारतीय सेना के जवानों को स्पेशल ऑफर देने वाली ये दुकान गुजरात के सूरत में है। दुकानदार का कहना है कि पीएम मोदी की हर घर तिरंगा पहल को देखते हुए हमने अपनी दुकान को झंडों से भर दिया है। इस दुकानदार ने अपनी मिठाई की दुकान पर भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को 50 फीसदी डिस्काउंट दिया है। उनकी दुकान में ये ऑफर थल सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों को दिया जाएगा।
दुकानदार का कहना है कि उनकी दुकान में ये स्कीम सभी वीर सैनिकों के लिए लागू की गई है, भले ही वे रिटायर हो गए हों। हर तरफ इस दुकानदार की तारीफ हो रही है। दुकानदार के मन में भारतीय सेना के प्रति सम्मान को लेकर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। गौरतलब है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से अपने घर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की थी। जिसके बाद बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी पर तिरंगा लगाया है और बहुत सारे लोगों ने अपने घरों पर भी तिरंगा लगाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group