-
Advertisement
Kangra: इस उपमंडल में सुबह 7 बजे खुलेंगी दुकानें और शाम 6 बजे होंगी बंद
फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला के उपमंडल फतेहपुर (Fatehpur Subdivision) के तहत पड़ते बाजारों के व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की बैठक आज एसडीएम कार्यालय फतेहपुर (SDM Office Fatehpur) में एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा के साथ हुई।इसमें व्यापार मंडल प्रधानों ने एसडीएम को दुकानें खोलने और बंद करने की समयसारिणी पर किए गए फैसले से अवगत करवाया। बताया कि सभी व्यापार मंडलों ने आपसी सहमति से दुकानों (Shops) को खोलने व बंद करने का समय सुबह सात से शाम 6 बजे तक का तय किया है।वहीं दूध, ब्रेड, चाय ब सब्जी की दुकान सुबह 6 बजे से खोली जाएंगी। मेडिकल शॉप (Medical Shop) व इससे संबंधित क्लीनिक 24 घंटे भी खुले रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भी Lockdown की ओर बढ़ा, इस जिला में 9 घंटें खुलेंगी दुकानें- संडे को पूर्ण बंद
एसडीएम फतेहपुर ने भी समयसारिणी पर संतोष जाहिर करते बताया कोरोना (Corona) जैसी महामारी से निपटने के लिए हम सबको एक टीम के तौर पर कार्य करते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, ताकि कोविड कारण घातक हो रही परिस्थितियों पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने ग्राहकों से भी निवेदन किया है कि वे जब भी किसी भी दुकान पर जाएं तो अपना मास्क (Mask) जरूर पहनें। वहीं, दुकानदार भी यह सुनिश्चित करें कि बिना मास्क पहने दुकान पर आए ग्राहक को डील ना करें।साथ ही सैनिटाइजर (Sanitizer) की भी पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों को भी आश्वस्त करवाया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई भी शिकायत नहीं आएगी। बशर्ते आप कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करते रहें। बैठक उपरांत व्यापार मंडल रैहन प्रधान चेतन चंबियाल, फतेहपुर प्रधान रजिंदर पठानिया व धमेटा प्रधान विनय डोगरा ने भी कोरोना काल के इस दौर में प्रशासन को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group