-
Advertisement
ट्रक चालकों की हड़ताल से ऊना के पंपों पर हांफ गई पेट्रोल-डीजल की सप्लाई
सुनयना जसवाल/ऊना। हिट एंड रन मामले (Hit And Run Case) में केंद्र सरकार के संशोधित कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल (Truck Driver Strike) का असर अब दिखना शुरू हो गया है। नए साल के पहले ही दिन शहर के कई पंपों पर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) खत्म हो गया। जिन पंपों पर पेट्रोज-डीजल उपलब्ध हैं, वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लोगों के बीच ईंधन की मारामारी मची हुई है।
पेट्रोल-डीजल की राशनिंग
पेट्रोल पंपों पर दुपहिया वाहनों में 100 रुपये तो चौपहिया गाड़ियों में 500 रूपये तक का ही ईंधन डाला जा रहा है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पेट्रोप पंपों के बाहर ट्रक ड्राइवर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, लोगों का कहना है कि उन्हें रोज के कार्यों के लिए निश्चित मात्रा में ईंधन (Fuel) की जरूरत होती है। लेकिन हर पंप पर ईंधन की कमी (Fuel Shortage) है। मौके का फायदा उठाकर कई जगह पंप ऑपरेटर साधारण के बजाय पावर और माईलेज वाला ईंधन जबरन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। न्यू ईयर पर हिमाचल पहुंचे कई पर्यटकों (Tourist) को भी तेल की कमी के चलते परेशान होना पड़ रहा है।