-
Advertisement
19वें स्थापना दिवस पर श्री बालाजी अस्पताल दे रहा है बंपर डिस्काउंट
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का श्री बालाजी सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल (Shri Balaji Super Specialty Hospital) शनिवार को अपना 19वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रहा है। इस खास मौके पर अस्पताल की ओर से मरीजों को हेल्थ पैकेज (Health Package) पर 20 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) दिया जा रहा है। इसके अलावा 30 नवंबर तक अस्पताल के कुछ विभागों में मुफ्त परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है।
अस्पताल की प्रशासनिक प्रमुख डॉ. रश्मि सूद ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर श्री बालाजी अस्पताल इनडोर मरीजों और कैश पेमेंट (Cash Payment) से अपना इलाज करवाने वाले मरीजों को भी 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। मुफ्त परामर्श की सुविधा आई, गायनोकोलॉजी और न्यूरोसर्जरी मामलों के मरीजों को उपलब्ध रहेगी। बालाजी इकलौता ऐसा अस्पताल है, जहां ईआरसीपीई और आरसीपी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में जल्दी ही कैंसर मरीजों के लिए गामा कैमरा (Gama Camera) की सुविधा भी मिलने लगेगी।
आई मोबाइल वैन की सुविधा भी जल्द मिलेगी
डॉ. रश्मि सूद ने बताया कि अस्पताल ने गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी की सुविधा राज्य के हमीरपुर जिले में भी शुरू की है। इसके अलावा अस्पताल जल्दी ही आई मोबाइल वैन (Eye Mobile Van) सुविधा को शुरू करने जा रहा है, जिससे फील्ड में जाकर मरीजों का उपचार हो सकेगा।
19 साल का शानदार सफरनामा
डॉ. रश्मि सूद ने कहा कि बालाजी अस्पताल की स्थापना 4 नंवबर 2004 को कांगड़ा (Kangra) में पंडित बालकृष्ण शर्मा ने की थी। उन्होंने अस्पताल का उद्घाटन किया था। उस समय अस्पताल में केवल मेडिसिन, गायनेकोलॉजी और रेडियोलॉजी के रूप में 3 ही विभाग थे। उस समय अस्पताल में 22 बिस्तर उपलब्ध थे। आज अस्पताल में 14 स्पेशिलिटीज हैं और 105 बिस्तर उपलब्ध हैं। न्यूरो, गैस्ट्रो समेत कई विभागों की सुपरस्पेश्यलिटी सेवाएं इस अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही हैं।