-
Advertisement
गायक जुबीन नौटियाल पहुंचे शिमला के जाखू मंदिर, हनुमान जी की प्रतिमा संग खिंचवाई सेल्फी
शिमला। इन दिनों बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिमाचल का रूख किया है। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी इन दिनों हिमाचल में हैं। वहीं, गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) भी शिमला की वादियों के चक्कर लगा रहे हैं। दरअसल, एक वीडियो एलबम की शुटिंग के सिलसिल में जुबिन शिमला पहुंचे हैं। जुबिन ने शुक्रवार को जाखू स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शीश नवाया। साथ ही हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ तस्वीर खींची। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर को साझा की। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक उनके दीदार के लिए उमड़े। बता दें फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात हो’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले जुबिन नौटियाल वीडियो एलबम की शूटिंग के लिए हिल्सक्वीन शिमला पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पहुंची प्रीति जिंटा, हाटकोटी माता मंदिर में टेका माथा- देखें तस्वीरें