-
Advertisement
#Neha_Kakkar रोहनप्रीत के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, शेयर की Baby Bump की फोटो
मुंबई। नेहा कक्कड़ के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ की जज और प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Singer Neha Kakkar) मां बनने वाली हैं। नेहा और उनके पति रोहन प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका अनाउंसमेंट किया है। नेहा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रोहन के दिखाई दे रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “अब ख्याल रखा कर।” रोहन ने भी यही फोटो इसी कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। रोहन प्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) ने नेहा कक्कड़ की फोटो पर कमेंट (Comment) करते हुए स्पष्ट रूप से यह संकेत दिया है कि सिंगर प्रेग्नेंट है। उन्होंने लिखा है, “अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू।” वहीं, नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “मैं मामा बन जाऊंगा।”
Super fast baby!!!!!
Congratulations to the couple 😌😌#NehaKakkar pic.twitter.com/cE75sK7JNM
— wish (@Idontknow_1005) December 18, 2020
रोहन और टोनी के अलावा इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य सेलेब्स ने भी नेहा कक्कड़ की पोस्ट पर कमेंट किया है और उन्हें बधाई दी है। अभिनेता और टीवी होस्ट जय भानुशाली ने लिखा है, “बधाई हो नेहा और रोहन।” इसी तरह म्यूजिक डायरेक्टर (Music director) रोचक कोहली ने लिखा है, “मुबारकां।” टीवी एक्ट्रेस कनिका मान लिखती हैं, “दोनों को बधाई।” सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा है, “बधाई हो। आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।” एली अवराम, करिश्मा तन्ना और रिद्धिमा तिवारी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी नेहा और रोहन को जिंदगी के इस नए पड़ाव पर बधाई दी है।
https://twitter.com/BtwitsMehak/status/1339799874326331393
गौर हो कि नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह ने करीब दो महीने पहले 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की थी। दोनों कुछ महीने पहले ही सॉन्ग ‘आजा चल ब्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कत्त होने खर्चे’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। रोहन प्रीत सिंह 2019 में ‘इंडियाज राइजिंग स्टार’ के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें वेडिंग रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था।