-
Advertisement
सिरमौर पुलिस ने फरार चल रहे भगौड़े को 10 साल बाद गुड़गांव से दबोचा
नाहन। सिरमौर पुलिस के पीओ सेल की टीम ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट ( Drug and Cosmetics Act) के मामले में फरार चल रहे एक उद्घोषित भगौड़े ( Declared fugitives) को दबोचने में सफलता हासिल की है। हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद की अगुवाई में टीम ने इस आरोपी को हरियाणा के गुड़गांव ( Gurgaon in Haryana)से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2011 से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Himachal : शिमला के व्यक्ति ने ऑनलाइन ड्रोन कैमरा खरीदने के चक्कर में गवाएं 1.64 लाख
जानकारी के अनुसार सौरव बेहल पुत्र अनिल बेहल निवासी 210 डॉ.चैंबर, 12/56 डीडी गुप्ता रोड करोल बाग नई दिल्ली कई वर्षों से अपना नाम व पता बदलकर रह रहा था। आरोपी को वर्ष 2011 में नकली दवाइयां बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो कोर्ट से जमानत के बाद फरार हो चल रहा था। इसको लेकर पीओ सेल की टीम के इंचार्ज हेड कांस्टेबल जुल्फान, कांस्टेबल नरदेव और इरफान ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और उसे गुड़गांव में दबोच लिया। उधर, एसपी डॉ. केसी शर्मा ने पीओ सेल द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत फरार चल फरार चल रहे उद्घोषित भगोड़े को पकड़ने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group