-
Advertisement
बहन व जीजा ने करवा दी किशोरी की शादी, पुलिस के पास पहुंची शिकायत
ऊना। जिला के उपमंडल गगरेट के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी की जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है। किशोरी ने मामले को लेकर महिला पुलिस ऊना ( Women Police Una)के पास शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत में उसे शादी करवाने के लिए बहन व जीजा पर आरोप लगाए है। शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी के पति, बहन व जीजा के खिलाफ बाल विवाह करवाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:लेडी IAS का यूं सड़क पर उतरना…मतलब, Video देखकर आप खुद अलर्ट हो जाओगे
पुलिस को दी शिकायत में किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता करीब एक वर्ष पहले उसे बहन व जीजा के पास उपमंडल गगरेट( Gagret) में छोड़ कर चले गए थे। 9 मार्च को गगरेट के एक गांव में ही बहन व जीजा ने गांव के ही एक युवक से जबरन शादी करवा दी। किशोरी ने बताया कि यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई है। जिसके बाद किशोरी ने मामले की शिकायत महिला पुलिस ऊना को दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन( SP Una Arjit Sen) ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहन व जीजा सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।