-
Advertisement
ओल्ड मनाली ब्लाइंड मर्डरः मामले की जांच को SIT गठित, इन्हें सौंपा जिम्मा
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के लॉगहट क्षेत्र में 48 वर्षीय महिला के ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने एसआईटी (SIT) का गठन किया है। डीएसपी मनाली संदीप कुमार को तफ्तीश का जिम्मा सौंपा है। महिला के मर्डर मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम की मदद दर्जनों साक्ष्य जुटाए हैं। सभी साक्ष्यों को एनालिसिस को लैब में भेजा है और महिला के शव का नेरचौक मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः मनाली में Mandi की महिला का तेजधार हथियार से Murder, शेड में मिला शव
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि ओल्ड मनाली में महिला के ब्लाइंड मर्डर मामले (Blind Murder Case) में पुलिस की जांच जारी है। साइंटिफिक और टेक्निकल इंवेस्टिगेशन के माध्यम से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से दर्जनों साक्ष्य जुटाए गए हैं। इन सभी साक्ष्यों को टेक्निकल एनालिसिस के लिए लैंब में भेजा है। महिला का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया है। साइंटिफिक और टेक्निकल साक्ष्यों व पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने मामले में पुलिस एसआईटी का गठन किया है, जिसमें डीएसपी मनाली संदीप कुमार को इसकी तफ्तीश की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस (Police) जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…